Pages

GK Questions For Competitive Exams - 393

सल्तनत काल में गैर-मुसलमानों से लिया जाने वाला धार्मिक कर क्या कहलाता था?
  • खराज
  • जजिया
  • खम्स
  • जकात
व्यक्तिगत तौर पर मन्त्री उत्तरदायी होते हैं -
  • राष्ट्रपति के प्रति
  • लोक सभा के प्रति
  • प्रधानमन्त्री के प्रति
  • उस सदन के प्रति, जिसके वे सदस्य हैं
निम्न में से कौन सा एक कम्प्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है -
  • यूनिक्स
  • ल्यूनिक्स
  • विजुअल बेसिक
  • विन्डोज
प्रसिद्ध ऐतिहासिक उपन्यास 'झाँसी की रानी' के लेखक/लेखिका कौन हैं?
  • सुभद्रा कुमारी चौहान
  • वृन्दावनलाल वर्मा
  • महादेवी वर्मा
  • आचार्य चतुरसेन
'कामागाटामारु' को किसने किराये पर लिया था?
  • बाबा गुरुदत्त सिंह
  • सरदार अजीत सिंह
  • बाबा पृथ्वी सिंह
  • सोहन सिंह भाकना
एलीफैंट दर्रा कहाँ है?
  • नेपाल
  • चीन
  • श्रीलंका
  • भारत
'रज्जुक' थे -
  • चोल राज्य में व्यापारी
  • मौर्य शासन में अधिकारी
  • गुप्त साम्राज्य में सामन्त वर्ग
  • शक सेना में सैनिक
मुद्रा प्रसार और मुद्रा संकुचन -
  • दोनों ही समान रूप से हानिकारक हैं
  • मुद्रा प्रसार अधिक हानिकारक है
  • मुद्रा संकुचन अधिक हानिकारक है
  • दोनों ही लाभकारी हैं
'चारु चन्द्र की चंचल किरणे खेल रही हैं जल थल में' पंक्ति में चारु का क्या अर्थ है?
  • चमकीला
  • सुन्दर
  • वृत्ताकार
  • शीतल
निम्न में से कौन सा पार्वती का नाम नहीं है?
  • गौरी
  • उमा
  • गिरिजा
  • रमा