Pages

GK Questions For Competitive Exams - 394

निम्न में से कौन-कौन कनिष्क के समकालीन थे -

1. अश्वघोष
2. वसुमित्र
3. कालिदास
4. कम्बर
  • 1 और 4
  • 2 और 3
  • 1 और 2
  • 1, 2, 3 और 4
निम्न में से किन्हें 'भारतीय जागृति का जनक' कहा जाता है -
  • विवेकानन्द
  • राजा राममोहन राय
  • रवीन्द्रनाथ टैगोर
  • दयानन्द सरस्वती
भारतीय संविधान में राज्य के नीति निदेशक तत्व ग्रहण किये गये -
  • आयरलैण्ड से
  • ब्रिटेन से
  • फ्रांस से
  • अमेरिका से
निम्न में से किस वायसराय के काल में इण्डियन पेनल कोड, सिविल प्रोसीजर कोड और क्रिमिनल प्रोसीजर कोड पारित किये गये थे?
  • लॉर्ड मेयो
  • लॉर्ड डफरिन
  • लॉर्ड लिट्टन
  • लॉर्ड कैनिंग
राज्य सभा के सन्दर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सही है -
  • इसके एक तिहाई सदस्य प्रति दो वर्ष में अवकाश प्राप्त करते हैं
  • इसके आधे सदस्य प्रति दो वर्ष में अवकाश प्राप्त करते हैं
  • इसके आधे सदस्य सदस्य प्रति तीन वर्ष में अवकाश प्राप्त करते हैं
  • इसके एक तिहाई सदस्य प्रति तीन वर्ष में अवकाश प्राप्त करते हैं
भारत के चौथे राष्ट्रपति थे -
  • श्री वी.वी. गिरि
  • डॉ. एस. राधाकृष्णन
  • डॉ. जाकिर हुसैन
  • डॉ. फखरुद्दीन अली अहमद
हाइड्रोफाइट है -
  • एक समुद्री जानवर
  • एक जलीय पौधा
  • पौधों में होने वाला एक रोग
  • एक जड़रहित पौधा
पानीपत की तीसरी लड़ाई में मराठों को हराया था -
  • मुगलों ने
  • अफगानों ने
  • अंग्रेजों ने
  • रोहिल्लों ने
निम्न में से कौन सा शब्द 'चांदनी' का पर्यायवाची नहीं है -
  • कौमुदी
  • चन्द्रिका
  • कौमोदकी
  • ज्योत्सना
रावण के पुत्र अतिकाय की माता कौन थी?
  • मन्दोदरी
  • धन्यमालिनी
  • वज्रलता
  • त्रिजटा