Pages

GK Questions For Competitive Exams - 395

पवन का बल और वेग मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है?
  • अमीटर
  • एनेमीटर
  • आल्टीमीटर
  • आडियोमीटर
कौन सा यंत्र प्रत्यावर्ती धारा को एकदिश धारा में परिवर्तित करता है?
  • ट्रान्सफार्मर
  • रैक्टिफायर
  • आल्टरनेटर
  • कन्डेन्सर
मोमबत्ती का दहन -
  • प्रकाश रासायनिक क्रिया है
  • भौतिक परिवर्तन है
  • ऊष्माशोषी अभिक्रिया है
  • ऊष्मापेक्षी अभिक्रिया है
हाइड्रोजन से भरा हुआ पॉलिथीन का गुब्बारा पृथ्वी के स्थल से छोड़ा जात है। वायुमण्डल में ऊँचाई पर जाने से -
  • गुब्बारे के आमाप में वृद्धि होगी
  • गुब्बारे के आमाप में कमी होगी
  • गुब्बारे का आमाप व आकार पहले के समान ही रहेगा
  • गुब्बारा चपटा होकर चक्रिका प्रकार के आकार में आयेगा
निम्न में से कौन-कौन से कथन सही हैं -

1. 1000C पर भाप तथा 1000C पर उबलते जल में ऊष्मा की मात्रा एक समान होती है
2. बर्फ की संगलन गुप्त ऊष्मा तथा जल की वाष्पण गुप्त ऊष्मा बराबर होती है
3. वातानुकूलक में कक्ष वायु में से वाष्पित्र कुंडली में ऊष्मा का निष्कर्षण होता है तथा द्रवणित्र पर ऊष्मा का निरसन होता है
  • 1 और 2
  • 2 और 3
  • केवल 2
  • केवल 3
एक तीक्ष्ण वृत्ताकार पथ पर तीव्र गति से जाता हुआ चार पहियों वाला वाहन -

1. बाहरी पहियों पर उलटेगा
2. अन्दर के पहियों पर उलटेगा
3. बाहर की तरफ फिसलेगा
4. अन्दर की तरफ फिसलेगा

उपरोक्त में से कौन-कौन से कथन सही हैं -
  • 1 और 3
  • 2 और 4
  • 2 और 3
  • 1 और 4
वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण का कारण है -
  • कार्बन डाइऑक्साइड
  • धूलि-कण
  • हीलियम
  • जल-वाष्प
तेल से अंशतः भरा हुआ तेल का टैंकर समतल सड़क पर आगे की ओर एक समान त्वरण से जा रहा है। तेल का मुक्त पृष्ठ -
  • क्षैतिज बना रहेगा
  • क्षैतिज से इस प्रकार आनत होगा कि पिछले सिरे पर कम गहराई होगी
  • क्षैतिज से इस प्रकार आनत होगा कि पिछले सिरे पर अधिक गहराई होगी
  • परवलयी वक्र का आकार लेगा
निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है -
  • तापमान के बढ़ने पर वायु में ध्वनि का वेग बढ़ता है
  • वाय में ध्वनि का वेग दाब पर निर्भर नहीं करता
  • आर्द्रता के बढ़ने पर वायु में ध्वनि का वेग कम हो जाता है
  • आयाम तथा आवृत्ति के परिवर्तन से वायु में ध्वनि का वेग प्रभावित नहीं होता
ध्वनि तरंगे -
  • निर्वात में चल सकती हैं
  • केवल ठोस माध्यम में चल सकती हैं
  • केवल गैसों में चल सकती है
  • ठोस तथा गैसे दोनों माध्यमों में चल सकती हैं