Pages

GK Questions For Competitive Exams - 405

कौन सा नगर 'बिग एप्पल' के नाम से जाना जाता है?
  • मेड्रिड
  • न्यूयॉर्क
  • केनबरा
  • लाउसन
वैदिक काल के किस देवता को 'पुरंदर' के नाम से जाना जाता है?
  • सोम
  • अग्नि
  • इन्द्र
  • वरुण
निम्न में से कौन सी कम्पनी नवरत्न कम्पनी है?
  • इन्फोसिस
  • एचपीसीएल
  • एअर इण्डिया
  • आईसीआईसीआई बैंक
निम्न में से कौन सा कथन गलत है -
  • पंजाब गेहूँ उत्पादक राज्य है
  • हिमाचल प्रदेश केसर उत्पादक राज्य है
  • असम चाय उत्पादक राज्य है
  • कर्नाटक कॉफी उत्पादक राज्य है
निम्न में से कौन सी काँच तापरोधी है -
  • फ्लिंट काँच
  • पाइरेक्स काँच
  • हार्ड काँच
  • बोतली काँच
'अपोलो' को किसका देवता माना जाता है?
  • शान्ति
  • प्रेम
  • चिकित्सा
  • भविष्यवाणी
अवमूल्यन का प्रमुख लक्ष्य क्या होता है?
  • निर्यात को बढ़ावा देना
  • आयात को बढ़ावा देना
  • आयात तथा निर्यात दोनों को बढ़ावा देना
  • आयात तथा निर्यात दोनों को हतोत्साहित करना
'सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है' गीत की रचना किन्होंने की थी?
  • मुहम्मद इकबाल
  • रामप्रसाद बिस्मिल
  • काजी नजरुल इस्लाम
  • फिराक गोरखपुरी
निम्न में से कौन सा शब्द पत्थर का पर्यायवाची नहीं है -
  • पाषाण
  • शैल
  • प्रस्तर
  • शिला
इन्द्र के सारथि का क्या नाम है?
  • अधिरथ
  • दारुक
  • मातलि
  • सुमन्त