Pages

GK Questions For Competitive Exams - 406

संसद को भंग किया जा सकता है -
  • प्रधानमन्त्री द्वारा
  • संसद के दोनों सदनों में संकल्प द्वारा
  • राष्ट्रपति द्वारा
  • विपक्ष के नेता की सहमति से मन्त्रिमण्डल द्वारा
किस शासक ने 'लालबख्श' की उपाधि धारण की थी?
  • बलबन
  • इल्तुमिश
  • रजिया
  • कुतुबुद्दीन ऐबक
'खाने का सोडा' का रासायनिक नाम है -
  • सोडियम कार्बोनेट
  • सोडियम बाइकार्बोनेट
  • सोडियम नाइट्रेट
  • सोडियम नाइट्राइट
'कर्बला' स्थित है -
  • ईरान में
  • जोर्डन में
  • इराक में
  • अफगानिस्तान में
किनके शासनकाल में महाबलीपुरम् के रथों का निर्माण हुआ था?
  • चोलों के
  • पल्लवों के
  • पालों के
  • राष्ट्रकूटों के
सामान्यतः मरकत (पन्ना) का रंग होता है -
  • पीला
  • बैंगनी
  • गहरा हरा
  • प्रशियन ब्लू
संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है?
  • प्रधानमन्त्री
  • राष्ट्रपति
  • प्रधानमन्त्री और राष्ट्रपति
  • लोक सभा अध्यक्ष
मरीना बीच, जो कि भारत का सबसे लंबा तथा विश्व का दूसरे नंबर का लंबा बीच है, कहाँ स्थित है?
  • पुरी, ओड़ीसा में
  • मुम्बई, महाराष्ट्र में
  • चेन्नई, तमिलनाडु में
  • कोझीकोड, केरल में
निम्न में से कौन सा शब्द 'पानी' का पर्यायवाची नहीं है -
  • नीर
  • नीड़
  • सलिल
  • वारि
समुद्र मंथन हेतु 'मथाई' बनाये जाने वाले पर्वत का नाम था -
  • मैनाक
  • गिरनार
  • मन्दराचल
  • हिमवान्