Pages

GK Questions For Competitive Exams - 407

निम्न में से किसने भारत में अंग्रेजों का सर्वाधिक विरोध किया -
  • मराठा
  • मुगल
  • राजपूत
  • सिक्ख
टीपू सुल्तान और कार्नवालिस के बीच 1792 में श्रीरंगपट्टनम की सन्धि हुई, जिसके तहत -

1. टीपू को अपना आधा राज्य अंग्रेजों को देना पड़ा
2. टीपू को तीस लाख पौण्ड युद्ध क्षति के रूप में देना पड़ा
3. श्रीरंगपट्टनम में ब्रिटिश रेजीडेंड को स्थापित करना पड़ा
4. अपने दो बेटों को ब्रिटिश बंधक स्वरूप देना पड़ा

उपरोक्त चारों में कौन-कौन से कथन सही हैं?
  • 1 और 2
  • 1 और 3
  • 1, 2 और 4
  • 1, 3 और 4
1717 में निम्न में से कौन से मुगल सम्राट ने अंग्रेजों की ईस्ट इण्डिया कम्पनी को भारत में व्यापार विशेषालिकार प्रदान करने का फर्मान जारी किया?
  • शाह आलम द्वितीय
  • बहादुर शाह
  • जहांदर शाह
  • फारुखसियार
ब्रिटिश के साथ बेसीन की सन्धि निम्न पेशवाओं में से किसने की?
  • माधवराव
  • बालाजी बाजीराव
  • बाजीराव द्वितीय
  • बाजीराव प्रथम
नवाब सिराजुद्दौला व ईस्ट इण्डिया कम्पनी के बीच संघर्ष का प्रमुख कारण था -
  • अंग्रेजों ने सिराजुद्दौला के राज्यारोहण का विरोध किया
  • अंग्रेजों ने व्यापार छूटों का दुरुपयोग किया
  • अंग्रेजों ने बंगाल में फ्रांसीसियों के उपनिवेश चन्द्रनगर पर हमला किया
  • काला कारावास की घटना का होना
अवध के स्वायत्त राज्य की स्थापना की थी -
  • शुजा-उद्-दौला
  • सादत खान बरहन-उल-मुल्क
  • सफदरजंग
  • शेरशाह
ब्रिटिश पार्लियामेन्ट द्वारा 1773 का रेग्युलेटिंग एक्ट पारित किया गया था -

1. ईस्ट इण्डिया कम्पनी के अधीनस्थ क्षेत्रों के प्रशासन पर पार्लियामेन्ट का नियन्त्रण स्थापित करने के लिए
2. बंगाल के गवर्नर को बंगाल का गवर्नर जनरल बनाने के लिए
3. भारत में प्रशासन की द्वित्व प्रणाली समाप्त करने के लिए

उपरोक्त तीनों में स कौन-कौन से कथन सही हैं?
  • 1, 2 और 3
  • 1 और 2
  • 2 और 3
  • 1 और 3
निम्न में से किसने मीर कासिम तथा शुजा-उद्-दौला के साथ मिलकर अंग्रेी ईस्ट इण्डिया कम्पनी पर युद्ध घोषित किया और बाद में बक्सर के युद्ध में पराजित हुए?
  • जहांदार शाह
  • फारुखसियार
  • मुहम्मद शाह
  • शाह आलम द्वितीय
ईस्ट इण्डिया कम्पनी के नेतृत्व में रॉबर्ट क्लाइव का उत्तराधिकारी निम्न में से कौन था?
  • बैंटिक
  • कार्नवालिस
  • हेस्टिंग्ज
  • वेल्जली
निम्न मुगल शासकों में सबसे लम्बा शासन किसका रहा?
  • बहादुर शाह
  • जहांदर शाह
  • फारुखसियार
  • मोहम्मद शाह