Pages

GK Questions For Competitive Exams - 343

भारतीय संविधान के प्रथम अनुच्छेद के अनुसार -
  • भारत एक 'संघ राज्य' है
  • भारत एक 'राज्य मण्डल' है
  • भारत एक 'राज्यों का एक संघ' है
  • भारत एक 'राज्यों का एक संगठन' है
सती प्रथा समाप्त की गई -
  • विलियम बैंटिक के कार्यकाल में
  • कार्वालिस के कार्यकाल में
  • रिपन के कार्यकाल में
  • लिट्टन के कार्यकाल में
सौर कुकर को गर्म होता है -
  • सूर्य से आने वाली पराबैंगनी किरणों द्वारा
  • सूर्य से आने वाला लाल प्रकाश द्वारा
  • सूर्य से आने वाली अवरक्त किरणों द्वारा
  • अन्तरिक्ष किरणें द्वारा
व्यक्तिगत स्वतन्त्रता का क्या अर्थ है?
  • व्यक्ति को कोई भी कार्य करने की स्वतन्त्रता
  • प्रतिबन्धों का अभाव
  • नागरिक के सर्वांगीण विकास के लिए उपलब्ध सुविधाएँ
  • कोई भी कार्य करने की शक्ति
सन् 1913 में लाला हरदयाल ने अमेरिका के किस नगर में 'गदर पार्टी' की स्थापना की थी?
  • बोस्टन
  • कैलिफोर्निया
  • फिलेडेल्फिया
  • सैन फ्रांसस्को
एक बैरल तेल लगभग कितने लीटर होता है?
  • 131 लीटर
  • 159 लीटर
  • 257 लीटर
  • 321 लीटर
पैठन (जायकवाड़ी) जल-विद्युत परियोजना है -
  • गंगा नदी पर
  • गोदावरी नदी पर
  • नर्मदा नदी पर
  • कावेरी नदी पर
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना हुई थी -
  • 1850 में
  • 1875 में
  • 1900 में
  • 1910 में
हाथ के सबसे छोटी वाली उंगली के पहले वाली उंगली का क्या नाम है?
  • अनामिका
  • तर्जनी
  • मध्यमा
  • कनिष्ठा
अभिमन्यु और घटोत्कच थे -
  • चाचा-भतीजा
  • भाई-भाई
  • मामा-भांजा
  • दादा-पोता