Pages

GK Questions For Competitive Exams - 356

हाइड्रोकार्बन का प्राकृतिक स्रोत है -
  • कच्चा तेल
  • कार्बोहाइड्रेट्स
  • कोयला
  • जीवभार
कैप्सूल का आवरण बना होता है -
  • प्रोटीन का
  • सैल्युलोज का
  • अंडे के छिलके का
  • स्टार्च का
व्यापारिक वैसलिन किससे निकाला जाता है?
  • कोलटार से
  • पेट्रोलियम से
  • ऊर्ण मोम से
  • पादप गोंद से
क्वार्ट्ज किससे बनता है?
  • कैल्सियम सल्फेट से
  • सोडियम सल्फेट से
  • कैल्सियम सिलिकेट से
  • सोडियम सिलिकेट से
खदानों में अधिकांश विस्फोट होते हैं -
  • ऑक्सीजन के साथ हाइड्रोजन के मिश्रण से
  • एसिटिलीन के साथ ऑक्सीजन के मिश्रण से
  • हवा के साथ मीथेन के मिश्रण से
  • ईथेन के साथ कार्बन डाइऑक्साइड के मिश्रण से
निम्न में से कौन सा ईंधन न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करता है?
  • कोयला
  • डीजल
  • किरोसिन
  • हाइड्रोजन
निम्न में से कौन सी गैस वायुमण्डल में अम्लीय वर्षा की उत्पत्ति के लिए उत्तरदायी है?
  • SO2
  • O3
  • CH4
  • CFC
अधूरे प्रज्वलन के कारण मोटरकार एवं सिगरेट से निकलने वाली गैस है -
  • कार्बन डाइऑक्साइड
  • नाइट्रस ऑक्साइड
  • कार्बन मोनोऑक्साइड
  • मीथेन
सेप्टिक टैंक (Septic Tank) से निकलने वाली गैसों के मिश्रण में मुख्यतः कौन सी गैस होती है?
  • अमोनिया
  • मीथेन
  • नाइट्रोजन
  • हाइड्रोजन
कार्बन मोनोऑक्साइड का वातावरण में रहना खतरनाक होता है, क्योंकि -
  • यह ऊतकों के कायिक पदार्थ (Organic Matter of Tissues) को घटाती है
  • शरीर में उपस्थित ऑक्सीजन से मिलकर कार्बन डाइऑक्साइड बनाती है
  • रक्त को सुखाती है
  • हीमोग्लोबिन से मिलकर उसे ऑक्सीजन अवशोषण के अयोग्य बनाती है