Pages

GK Questions For Competitive Exams - 354

निम्न में से कौन सबसे भारत आया?
  • इब्नेबतूता
  • मार्को पोलो
  • अब्दुर रजाक
  • निकोलो डि कॉन्टी
सरकारिया आयोग का गठन हुआ था -
  • केन्द्र-राज्यों के सम्बन्धों पर विचार करने के लिए
  • पंजाब में आतंकवादी गतिविधियों पर विचार करने के लिए
  • बोफोर्स के मामले पर विचार करने के लिए
  • राज्यपालों की नियुक्ति तथा उन्हें हटाने के प्रश्न पर विचार करने के लिए
भारत में परमाणु अन्तर्मुखी स्फोट की तकनीकी किन्होंने विकसित किया?
  • डॉ होमी जे. भाभा
  • डॉ. पी.के. आयंगर
  • डॉ. विक्रम साराभाई
  • डॉ. राजा रमन्ना
300 दक्षिण और 300 उत्तर से भूमध्यरेखा की ओर बहने वाली सनातन पवनें कहलाती हैं -
  • व्यापारिक पवनें
  • ध्रुवीय पवनें
  • प्रतिव्यापारिक पवनें
  • मानसूनी पवनें
नोबल पुरस्कार में अर्थशास्त्र को जोड़ा गया -
  • 1968 में
  • 1969 में
  • 1970 में
  • 1971 में
सन् 1925 में नागपुर में 'राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ' की स्थापना किन्होंने की थी?
  • एम.एस. गोलवलकर
  • वसन्त दामोदर सावरकर
  • केशव बलीराम हेडगेवार
  • लाला हरदयाल
भारत में दशमलव मुद्रा प्रणाली कब आरम्भ की गई?
  • 1 अप्रैल 1947 को
  • 26 जनवरी 1950 को
  • 2 अक्टूबर 1960 को
  • इनमें से कोई नहीं
बहुत अधिक पत्र-व्यवहार वाले कार्यालय के लिए फाइलिंग की कौन सी पद्धति सर्वोत्तम है?
  • वर्णमाला क्रमानुसार खड़ी फाइलिंग पद्धति
  • संख्या क्रमानुसार खड़ी फाइलिंग पद्धति
  • नेशनल फाइल पद्धति
  • खुले खानों वाली फाइल पद्धति
शब्दों को कितने 'शब्दभेदों' में विभाजित किया गया है?
  • 7
  • 8
  • 9
  • 10
'अनन्तविजय' किसके शंख का नाम है?
  • नकुल
  • भीम
  • अर्जुन
  • यधिष्ठिर