Pages

GK Questions For Competitive Exams - 360

सन् 1942 में कांग्रेस के अधिवेशन, जिसमें भारत छोड़ो प्रस्ताव पारित किया गया था, का आयोजन हुआ था -
  • बम्बई में
  • वर्धा में
  • कलकत्ता में
  • लखनऊ में
सर्वोच्च न्यायालय ने किस मुकदमें में यह स्थिर किया कि संसद को मूल अधिकारों में कमी करने का अधिकार नहीं है?
  • मिनर्वा मिल्स केस
  • गोलकनाथ केस
  • केशवानन्द भारती केस
  • ए.के. गोपालन विरुद्ध स्टेट ऑफ मद्रास
कुकिंग गैस के सिलिंडर में जलने वाला गैस होता है -
  • द्रव अवस्था में
  • गैस अवस्था में
  • ठोस अवस्था में
  • कोलाइडल अवस्था में
एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला, जो कि हर साल कार्तिक पूर्णिमा (नवंबर-दिसंबर) में आयोजित होता है, कहाँ लगता है?
  • जूनागढ़, गुजरात
  • पुष्कर, राजस्थान
  • सोनपुर, बिहार
  • अहमदाबाद, गुजरात
अटाकामा है -
  • उत्तरी चिली का मरुस्थलीय क्षेत्र
  • अर्जेन्टीना का घास का मैदान
  • पूर्वी मैक्सिको का प्रायद्वीपीय भाग
  • दक्षिणी कैलिफोर्निया का एक मरुस्थलीय क्षेत्र
बायलरों में प्रयुक्त करने के लिए निम्न में से सबसे अच्छा पानी कौन सा है?
  • वर्षा का पानी
  • झील का पानी
  • नदी का पानी
  • तालाब का पानी
निम्न में से कौन कौन से युग्म सही सुमेलित हैं -

1. राजा राममोहनन राय - ब्रह्म समाज
2. दयानन्द सरस्वती - आर्य समाज
3. केशवचन्द्र सेन - प्रार्थना समाज
4. रामकृष्ण परमहंस - रामकृष्ण मिशन
  • 2 और 3
  • 1, 2, 3 और 4
  • 1 और 4
  • 1, 2 और 3
निम्न में से किस नृत्य शैली में कथा या भाव हमेशा महाभारत या रामायण से लिया जाता है?
  • भरतनाट्यम्
  • मोहिनीअट्टम
  • ओडिसी
  • कुचिपूडि
'जिसका इलाज न हो सके' के लिए एक शब्द है -
  • असाध्य
  • साधनहीन
  • दुःसाध्य
  • श्रमसाध्य
रामायण के किस पात्र का एक अन्य नाम 'इन्द्रजित' है?
  • रावण
  • अंगद
  • मेघनाद
  • कुम्भकर्ण