Pages

GK Questions For Competitive Exams - 357

सल्तनत काल में मुसलमानों से लिया जाने वाला धार्मिक कर क्या कहलाता था?
  • उश्र
  • खराज
  • खम्स
  • जकात
भारत में सामाजिक न्याय की अवधारणा को संविधान के किस भाग में प्राथमिक रूप में महत्व प्रदान किया गया है?
  • भाग-3
  • भाग-4
  • भाग-3 और भाग-4
  • भाग-20
रेडियो ब्राडकास्टिंग में प्रयुक्त होने वाले `FM' का पूरा रूप है -
  • फ्री म्यूजिक
  • फ्रीक्वेंसी मॉड्युलेशन
  • फ्री मोबाइल
  • फ्रीक्वेंसी मल्टिप्लिकेशन
पेशी संकुचन के लिए आवश्यक है -
  • मैग्नीशियम और लोहा
  • लोहा और सोडियम
  • मैग्नीशियम और कैल्सियम
  • मैग्नीशियम, लोहा और सोडियम
भारत के किस भौतिक प्रदेश में उ    ष्णकटिबन्धीय से लेकर अल्पाइन प्रकार की वनस्पतियाँ पाई जाती हैं?
  • उत्तर का मैदान
  • दक्षिण का पठार
  • हिमालय पर्वत श्रृंखला
  • तटीय मैदान
'पूर्ण स्वराज' का प्रस्ताव कांग्रेस के जिस अधिवेशन में पारित किया गया, वह अधिवेशन कहाँ आयोजित हुआ था?
  • नागपुर में
  • कलकत्ता में
  • लाहौर में
  • मद्रास में
प्रथम एशियाई खेलों में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ था?
  • पहला
  • दूसरा
  • तीसरा
  • चौथा
मुद्रा की यह परिभाषा कि 'मुद्रा वह है जो मुद्रा का कार्य करे' किसने दी है?
  • मार्शल ने
  • टॉमस ने
  • हार्टले विदर्स ने
  • मिल ने
'सापेक्ष' का विरुद्धार्थी है -
  • आपेक्ष
  • असापेक्ष
  • निरपेक्ष
  • निष्पक्ष
अठारह दिन तक चलने वाले महाभारत के युद्ध में द्रोणाचार्य का वध किस दिन हुआ था?
  • सातवें दिन
  • नवें दिन
  • ग्यारहवें दिन
  • पन्द्रहवें दिन