Pages

GK Questions For Competitive Exams - 346

'मध्यरात्रि का सूर्य' का तात्पर्य है -
  • अत्यन्त चमकीला चन्द्रमा
  • उदित होता सूर्य
  • ध्रुवीय वृत्तों में दीर्धकाल तक चमकता सूर्य
  • संध्याकाल
लोक सभा का सभापति होता है -
  • प्रधानमन्त्री
  • राष्ट्रपति
  • अध्यक्ष
  • संसदीय मामलों के मन्त्री
जुगनू के चमकने का कारण होता है -
  • प्रतिदीप्ति
  • स्फुरदीप्ति
  • रासायनिक संदीप्ति
  • इनमें से कोई नहीं
निम्न में से किसे 'प्लास्टिक मनी' कहा जाता है?
  • बेयरर चेक
  • डिमान्ड ड्राफ्ट
  • गिफ्ट चेक
  • क्रेडिट कार्ड
निम्न में से कौन सकारात्मक स्वतन्त्रता का पक्षधर है?
  • मार्क्स
  • ग्रीन
  • बेंथम
  • जे.एस. मिल
संविधान के किस अनुच्छेद में मौलिक अधिकारों का उल्लेख है?
  • अनुच्छेद I
  • अनुच्छेद III
  • अनुच्छेद IV
  • अनुच्छेद VI
क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा महाद्वीप है -
  • ऑस्ट्रेलिया
  • यूरोप
  • अन्टार्टिका
  • दक्षिण अमेरिका
एक पाठशाला में लड़कों और लड़कियों का अनुपात 5 : 3 है, उनमें से यदि 50 लड़के महाविद्यालय छोड़ दें  और 50 लड़कियाँ आ जाएँ तो उनका अनुपात 9 : 7 हो जाता है, तो उस पाठशाला में लड़कों की संख्या कितनी हैं?
  • 400
  • 450
  • 500
  • 600
'नौ दिन चले अढ़ाई कोस' का अर्थ है -
  • ऊँची चढ़ाई चढ़ना
  • बहुत सुस्ती से काम करना
  • चक्करदार रास्ते से जाना
  • गड़बड़ी से काम करना
'पिनाक' नाम है -
  • राम के धनुष का
  • शिव के धनुष का
  • परशुराम के धनुष का
  • इनमें से कोई नहीं