Pages

GK Questions For Competitive Exams - 344

नेताजी सुभाषचन्द्र बोस कांग्रेस के अध्यक्ष बने -
  • कांग्रेस के नागपुर अधिवेशन में
  • कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में
  • कांग्रेस के बम्बई अधिवेशन में
  • कांग्रेस के हरीपुर अधिवेशन में
लोक सभा के अध्यक्ष का निर्वाचन कौन करता है?
  • राष्ट्रपति
  • राज्य सभा
  • लोक सभा
  • संसद के दोनों सदन
लेजर प्रिंटर में प्रयुक्त होता है -
  • डाइ लेजर
  • गैस लेजर
  • अर्द्धचालक लेजर
  • उत्तेजद्वयी लेजर
किसका कथन है कि 'नैतिक कानून का पालन करने में स्वतन्त्रता निहित है'?
  • लास्की
  • हॉब्स
  • कॉम्टे
  • स्पिनोजा
क्रिकेट के स्टम्प की लम्बाई होती है -
  • 25 इंच
  • 28 इंच
  • 30 इंच
  • 32 इंच
निम्न में से कौन सा नगर काँच की चूड़ी उद्योग के लिए विख्यात है?
  • आगरा
  • मोरादाबाद
  • फिरोजाबाद
  • अलीगढ़
निम्न में से किस नेता को 'देशबन्धु' के नाम से जाना जाता है -
  • जतीन्द्र मोहन सेनगुप्ता
  • चित्तरंजन दास
  • विपिन चन्द्र पाल
  • इनमें से कोई नहीं
नीबूं में मुख्यतः कौन सा एसिड होता है?
  • नाइट्रिक एसिड
  • एसीटिक एसिड
  • साइट्रिक एसिड
  • एस्कार्बिक एसिड
'कामकाजी'  का समानार्थी है -
  • संचालनीय
  • व्यवहारिक
  • प्राथमिक
  • कार्यसाधक
निम्न में से कौन सा गंगा का नाम नहीं है?
  • भगीरथी
  • कालिन्दी
  • त्रिपथगा
  • जह्नुतनया