Pages

GK Questions For Competitive Exams - 350

कार्य की इकाई है -
  • न्यूटन
  • जूल
  • डाइन
  • वाट
प्रेशर कुकर के अन्दर का उच्चतम ताप निर्भर करेगा -
  • ऊपर के छेद के क्षेत्रफल व उस पर रखे गये वजन पर
  • ऊपर के छेद के क्षेत्रफल व पकाये जाने वाले पदार्थ पर
  • ऊपर के छेद के रखे गये वजन व पकाये जाने वाले पदार्थ पर
  • ऊपर के छेद के क्षेत्रफल पर
निम्न में से कौन सा सुमेलित नहीं है -
  • एनीमीटर - वायु की चाल
  • एमीटर - विद्युत धारा
  • टैकियोमीटर - दाबान्तर
  • पायरोमीटर - उच्च दाब
निम्न में से किसे नापने के लिए पायरोमीटर का प्रयोग किया जाता है?
  • वायुदाब
  • आर्द्रता
  • दाबान्तर
  • उच्च तापमान
जल के आयतन में क्या परिवर्तन होगा यदि तापमान 9<sup>0</sup> से गिरा कर 3<sup>0</sup> कर दिया जाता है?
  • आयतन में कोई परिवर्तन नहीं होगा
  • आयतन पहले बढ़ेगा और बाद में घटेगा
  • आयतन पहले और बाद में बढ़ेगा
  • पानी जम जाएगा
रेफ्रिजरेटर में थर्मोस्टेट का कार्य है -
  • तापमान को कम करना
  • तापमान को बढ़ाना
  • तापमान को एक समान बनाये रखना
  • गलनांक घटाना
धूप के चश्मे की पावर होती है -
  • 0 डायोप्टर
  • 1 डायोप्टर
  • 2 डायोप्टर
  • 4 डायोप्टर
मृगतृष्णा उदाहरण है -
  • अपवर्तन का
  • पूर्ण आन्तरिक परावर्तन का
  • विक्षेपण का
  • विवर्तन का
जब दो समानान्तर दर्पणों के बीच कोई वस्तु रख दी जाती है तो बनने वाले प्रतिबिम्बों की संख्या होती है -
  • एक
  • दो
  • छः
  • अनन्त
दूरबीन के आविष्कारक हैं -
  • गैलेलियो
  • गुटिनबर्ग
  • एडीसन
  • ग्राहम बेल