Pages

GK Questions For Competitive Exams - 349

भू-पर्पटी के अन्तर मैग्मा जमने से बनती हैं -
  • कायान्तरित चट्टानें
  • अवसादी चट्टानें
  • पातालीय चट्टानें
  • ज्वालामुखी चट्टानें
सौरमण्डल में अपनी धुरी पर सबसे अधिक तेज गति से घूमने वाला ग्रह कौन सा है?
  • बुध
  • मंगल
  • वृहस्पति
  • शनि
ठंडे देशों में पारे वाले तापमापी यंत्र की अपेक्षा अल्कोहल वाले तापमापी यंत्र को प्रधानता दी जाती है, क्योंकि -
  • अल्कोहल ऊष्मा का अपेक्षाकृत अधिक अच्छा चालक है
  • अल्कोहल को रंगीन करके उसके तल को आसानी से देखा जा सकता है
  • अल्कोहल का हिमांक बहुत कम होता है
  • अल्कोहल पारे की अपेक्षा सस्ता है
भारत के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में शीतकालीन वर्षा करने वाले आर्द्र वायु खण्ड भाग होते हैं -
  • व्यापारिक पवन के
  • पछुआ पवन के
  • निर्वतनी मानसून के
  • स्थानीय विक्षोभ के
राष्ट्रपति अध्यादेश कितने काल तक प्रभावी रह सकता है?
  • दो माह
  • तीन माह
  • छः माह
  • जब तक राष्ट्रपति उसे निरस्त न कर दे
भारत के सर्वोच्च सम्मान 'भारत रत्न' तथा पाकिस्तान के सर्वोच्च सम्मान 'निशान-ए–पाकिस्तान' दोनों ही से सम्मानित व्यक्ति हैं -
  • खान अब्दुल गफ्फार खान
  • मौलाना अबुल कलाम आजाद
  • मोहम्मद इकबाल
  • मोरारजी देसाई
निम्न में से कौन नकारात्मक स्वतन्त्रता का मुख्य पक्षधर है?
  • बार्कर
  • ग्रीन
  • बेंथम
  • लास्की
सन् 1206 में गुलाम वंश की स्थापना किसने की?
  • बलबन
  • इल्तुमिश
  • आराम शाह
  • कुतुबुद्दीन ऐबक
निम्न में से कौन सा शब्द 'पृथ्वी' का समानार्थी नहीं है?
  • धरा
  • भू
  • वसुन्धरा
  • भूधर
निम्न में से कौन सा एक 'कामदेव' का नाम नहीं है?
  • मन्मथ
  • मनोहर
  • मदन
  • मनोज