निम्न में से किस संगठन का मुख्य कार्यक्रम पिछड़े वर्गों का उत्थान था?
- प्रार्थना समान
- सत्यशोधक समाज
- आर्य समाज
निम्न में से कौन से कथन संविधान सभा के विषय में नहीं हैं -
1. वह वयस्क मताधिकार पर आधारित नहीं थी
2. वह प्रत्यक्ष निर्वाचन का परिणाम थी
3. वह बहुदलीय निकाय थी
4. उसने अनेक समितियों के माध्यम से कार्य किया
1. वह वयस्क मताधिकार पर आधारित नहीं थी
2. वह प्रत्यक्ष निर्वाचन का परिणाम थी
3. वह बहुदलीय निकाय थी
4. उसने अनेक समितियों के माध्यम से कार्य किया
- 1 और 2
- 2 और 3
- 1 और 4
- 1, 2, 3 और 4
निम्न में से कौन सा भूतपूर्व सोवियत संघ का भाग था जिसमें कुर्दिश लोग रहते हैं?
- अजरबेजान
- जॉर्जिया
- आरमीनिया
- तुर्मेनिस्तान
आदेशात्मक और निर्देशात्मक योजना का आधारभूत अन्तर क्या है?
- आदेशात्मक योजना में आदेष्टा सोपान बाजार तन्त्र का स्थान पूरी तरह से ले लेता है, जबकि निर्देशात्मक योजना में उसे बाजार प्रणाली के कार्यकरण को सुधारने का केवल ए साधन माना जाता है।
- निर्देशात्मक योजना में किसी भी उद्योग के राष्ट्रीयकरण की कोई आवश्यकता नहीं होती।
- आदेशात्मक योजना में सभी आर्थिक क्रियाकलाप लोक क्षेत्रक के हाथ में होते हैं, जबकि निर्देशात्मक योजना में वे निजी क्षेत्रक के हाथ में होते हैं।
- निर्देशात्मक योजना में लक्ष्यों की सिद्धि सरलता से होती है।
ऊँट अपने कूबड़ का उपयोग किस काम के लिए करता है?
- जल संग्रह के लिए
- वसा संग्र के लिए
- मरुभूमि की बालू में चलते समय शरीर का सन्तुलन बनाये रखने के लिए
- तापमान के नियमन के लिए
जैव फिल्में क्या होती हैँ?
- जीवधारियों के फोटो लेने के लिए जीववैज्ञानिकों द्वारा प्रयुक्त रंगीन फिल्में
- विविध निवास क्षेत्रों के सूक्ष्म जीवों के सूक्ष्म दर्शीय चित्र
- शैल, दाँत या तैल बिंदुक आदि के पृष्ठ पर संचित सूक्ष्म जीव
- कुछ औद्योगिक सूक्ष्म जीवों के किण्वन प्रक्रमों से बनाई गयी फोटो फिल्में
अंग्रेजों ने रैयतवाड़ी बन्दोबस्त कहाँ लागू किया था?
- बंगाल प्रेसीडेन्सी
- मद्रास प्रेसीडेन्सी
- बम्बई प्रेसीडेन्सी
- मद्रास प्रेसीडेन्सी और बम्बई प्रेसीडेन्सी
सिरका किसका जलीय विलयन है?
- ऑक्सीजन अम्ल
- नीबू का अम्ल
- एसिटिक अम्ल
- हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
निम्न में से कौन-सा जोड़ा असंगत है?
- विज्ञान गीता - केशवदास
- बरवै रामायण - तुलसीदास
- कृष्ण गीतावली - सूरदास
- बरवै नायिका भेद - रहीम
राम-रावण युद्ध में राम और लक्ष्मण को नागपाश में बाँध दिया था -
- रावण ने
- मेघनाद ने
- अक्षय कुमार ने
- कुम्भकर्ण ने
No comments:
Post a Comment