Pages

GK Questions For Competitive Exams - 284

रेल बजट का स्वतन्त्र प्रस्तुतीकरण पहली बार किया गया?
  • सन् 1922 में
  • सन् 1923 में
  • सन् 1924 में
  • सन् 1925 में
रेल बजट का स्वतन्त्र प्रस्तुतीकरण करने की अनुशंसा किसने की थी?
  • तत्कालीन रेल मन्त्रालय ने
  • एक्टवर्थ समिति ने
  • तत्कालीन ब्रिटिश गवर्नर ने
  • इनमें से किसी ने भी नहीं
अपने चाचा श्वसुर की हत्या कर गद्दी पर बैठने वाला शासक था -
  • ग़यासुद्दीन ख़िलजी
  • जलालुद्दीन खिलजी
  • कुतुबुद्दीन मुबारक ख़िलजी
  • अलाउद्दीन खिलजी
छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और झारखंड राज्यों को भारतीय संघ में मिलाया गया था -
  • 2000 में
  • 2001 में
  • 2002 में
  • 2003 में
कौन सी गैस पृथ्वी के वायुमंडल में सर्वाधिक पायी जाती है?
  • ऑक्सीजन
  • नाइट्रोजन
  • हाइड्रोजन
  • कार्बन डाइऑक्साइड
किस मुस्लिम सुधारक ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्थापना की थी?
  • मौलाना अबुल कलाम आजाद
  • हकीम अजमल खान
  • सैयद अहमद खान
  • जाकिर हुसैन
'मिस एशिया पैसिफिक' टाइटिल जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन है?
  • रीता फारिया
  • जीनत अमान
  • दिया मिर्जा
  • सृष्टि राणा
कौन सा देश 'सफेद हाथियों का देश' कहलाता है?
  • थाईलैंड
  • इण्डोनेशिया
  • मलेशिया
  • सिंगापुर
वागीश का संधि विच्छेद है -
  • वाग + ईश
  • वाग् + ईश
  • वाक + ईश
  • वाक् + ईश
जटायु और सम्पाती थे -
  • बाप-बेटे
  • चाचा-भतीजा
  • भाई-भाई
  • दोनों के बीच कोई सम्बन्ध नहीं था

No comments:

Post a Comment