Pages

GK Questions For Competitive Exams - 288

मंगोल आक्रमणकारी चंगेज खां भारत की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर निम्न में से किसके शासन काल में आया था?
  • अलाउद्दीन खिलजी
  • इल्तुमिश
  • बलबन
  • ऐबक
निम्न में से किस शासक ने बाजार नियन्त्रण प्रथा लागू की थी?
  • गयासुद्दीन तुगलक
  • अलाउद्दीन खिलजी
  • जलालुद्दीन खिलजी
  • बलबन
सल्तनत काल के अधिकांश अमीर तथा सुल्तान किस वर्ग के थे?
  • तुर्क
  • मंगोल
  • तातार
  • अरब
मलिक काफूर कौन था?
  • शाहजहां का दरबारी कवि
  • औरंगजेब द्वारा नियुक्त बिहार का गवर्नर
  • अलाउद्दीन खिलजी का दक्षिण भारत विजय का सेनापति
दिल्ली सल्तनत का वह प्रथम सुल्तान कौन था, जिसने 'स्थायी सेना' रखी थी?
  • इल्तुमिश
  • बलबन
  • अलाउद्दीन खिलजी
  • मोहम्मद तुगलक
सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी की बाबत निम्न कथनों पर विचार कीजिए -

1. अलाउद्दीन खिलजी ने अनाज के दाम नियत किये
2. अलाउद्दीन पहला सुल्तान था, जिसने अपने सैनिकों को नगद वेतन दिया
3. अलाउद्दीन के शासनकाल में किसानों द्वारा दिये गये भूमि राजस्व का अंश फसल के आधे तक बढ़ा दिया गया था

उपरोक्त में से कौन से कथन सही हैं?
  • 1 और 2
  • 1 और 3
  • सभी गलत
  • सभी सही
यादव सम्राटों की राजधानी कहाँ थी?
  • द्वारसमुद्र
  • वारंगल
  • कल्याणी
  • देवगिरि
दिल्ली के आठ सुल्तानों का शासन देखने वाला शख्स था -
  • मिन्हाज-उस-सिराज
  • अमीर खुसरो
  • जियाउद्दीन बर्नी
  • शम्स-ए-सिराज अफीफ
निम्न जोड़े के पहले भाग में ऐसे संत के नाम हैं, जिसने सात सुल्तानों के शासन को देखा और दूसरे भाग में ऐसे कवि का नाम है, जिसने आठ सुल्तानों का शासन देखा, इनमें से कौन सा जोड़ा सुमेलित है?
  • निजामुद्दीन औलिया - हसन देहलवी
  • निजामुद्दीन औलिया - अमीर खुसरो
  • नसीरुद्दीन चिराग - अमीर खुसरो
  • निजामुद्दीन औलिया - जियाउद्दीन बरनी
मोहम्मद-बिन-तुगलक के शासनकाल में कौन सा अफ्रीकी यात्री आया?
  • इब्नेबतूता
  • निकोली कोन्टी
  • नूनीज
  • इनमें से कोई नहीं

No comments:

Post a Comment