Pages

GK Questions For Competitive Exams - 292

निम्न कथनों पर ध्यान दीजिए -
1. आकाश स्याह है
2. तारे टिमटिमाते नहीं हैं
3. अन्तरिक्ष यान के बाहर का ताप पृथ्वी तल के ताप से कहीं अधिक है

उपरोक्त कथनों में से -
  • केवल 3 सही है
  • 1 और 2 सही है
  • 1 और 3 सही है
  • 1, 2 और 3 सही है
जब किसी झील की तली से उठकर हवा का बुलबुला ऊपरी सतह तक आयेगा तो उसका आकार -
  • बढ़ जाएगा
  • घट जाएगा
  • यथावत् रहेगा
  • चपटा होकर तश्तरीनुमा हो जाएगा
अल्फा कण के दो धन आवेश होते हैं, इसका द्रव्यमान लगभग बराबर होता है -
  • दो प्रोटानों के
  • हीलियम के एक परमाणु के
  • दो पॉजिट्रॉनों और दो न्यूट्रॉनों के द्रव्यमान के योग के
  • दो पॉजिट्रॉनों के, क्योंकि प्रत्येक पॉजिट्रॉन में केवल एक धनावेश होता है
केल्विन मान से मानव शरीर का सामान्य ताप है -
  • 280
  • 290
  • 300
  • 310
पानी से भरी डाट लगी बोतल जमने पर टूट जाएगी, क्योंकि -
  • जमने पर बोतल सिकुड़ती है
  • जमने पर जल का आयतन घट जाता है
  • जमने पर जल का आयतन बढ़ जाता है
  • काँच ऊष्मा का कुचालक है
अतिचालकता किस तापमान पर अत्यधिक आर्थिक महत्व की हो सकती है जिससे लाखों रुपये की बचत हो?
  • अत्यन्त कम तापमान पर
  • उच्च तापमान पर जिस पर अर्द्धचालक हो जाता है
  • सामान्य तापमान पर
  • अत्यधिक ऊँचे तापमान पर
मस्तिष्क की कार्यप्रणाली की नकल करने वाला सबसे छोटा और सबसे तीव्र गति वाला कम्प्यूटर है -
  • सुपर कम्प्यूटर
  • क्वान्टम कम्प्यूटर
  • परम 10000
  • IBM चिप्स
तारे अपनी ऊर्जा प्राप्त करते हैं -
1. नाभिकीय संलयन से
2. गुरुत्वीय संकुचन से
3. रासायनिक अभिक्रिया से
4. नाभिकीय विखण्डन से
  • 1 और 2
  • 1, 2 और 3
  • 1 और 4
  • 2 और 4
निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है -
  • मैनोमीटर - दाब
  • कार्ब्युरेटर - आन्तरिक दहन इंजिन
  • कॉर्डियोग्राफ - हृदय गति
  • सीस्मोमीटर - पृष्ठतल की वक्रता
सूर्य की ऊर्जा उत्पन्न होती है -
  • आयनन द्वारा
  • नाभिकीय संलयन द्वारा
  • नाभिकीय विखण्डन द्वारा
  • ऑक्सीकरण द्वारा

No comments:

Post a Comment