Pages

GK Questions For Competitive Exams - 293

मध्यकालीन भारतीय राजाओं के सन्दर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सही है -
  • अलाउद्दीन खिलजी ने पहले एक अलग अरिज़ विभाग स्थापित किया
  • बलबन ने अपनी सेना के घोड़ों को दागने की पद्धति शुरू की
  • मोहम्मद बिन तुगलक के बाद दिल्ली की गद्दी पर उसके चाचा बैठे
  • फिरोज तुगलक ने गुलामों का एक अलग विभाग स्थापित किया
निम्न में से किसने कुतुबमीनार के निर्माण में योगदान नहीं दिया?
  • कुतुबुद्दीन ऐबक
  • इल्तुमिश
  • अलाउद्देीन खिलजी
  • फिरोजशाह तुगलक
निम्न में से कौन सा यात्री विजयनगर साम्राज्य के वैभव के विवरण से सम्बद्ध नहीं है?
  • अब्दर्रज्जाक
  • पेस
  • इब्नेबतूता
  • जियाउद्दीन बरनी
मोहम्मद बिन तुगलक निपुण था -
  • कला में
  • संगीत में
  • दर्शन में
  • सुलेखन में
दिल्ली का जो सुल्तान भारत में नहरों का सबसे बड़ा जाल का निर्माण करने के लिए प्रसिद्ध है, वह है -
  • फिरोजशाह तुगलक
  • गयासुद्दीन तुगलक
  • सिकन्दर लोदी
  • इल्तुमिश
टोपरा तथा मेरठ से दो अशोक स्तम्भ दिल्ली कौन लाया था?
  • अलाउद्दीन खिलजी
  • फिरोजशाह तुगलक
  • मुहम्मद गोरी
  • सिकन्दर लोदी
जौनपुर नगर निम्न की स्मृति में स्थापित किया गया -
  • गयासुद्दीन तुगलक
  • मोहम्मद बिन तुगलक
  • फिरोजशाह तुगलक
  • अकबर
तैमूर ने किसके शासन काल में भारत पर आक्रमण किया?
  • अलाउद्दीन खिलजी
  • बहलोल लोदी
  • नसीरुद्दीन शाह
  • मोहम्मद बिन तुगलक
1526 में बाबर ने किस वंश के शासक को परास्त कर मुगल साम्राज्य की स्थापना की?
  • सैयद वंश
  • लोदी वंश
  • तुगलक वंश
  • खिलजी वंश
बाबर को भारत पर आक्रमण करने के लिए आमन्त्रित करने वालों में से एक, आलम खान -
  • इब्राहिम लोदी का सम्बन्धी था तथा वह दिल्ली की गद्दी का दावेदार था
  • इब्राहिम लोदी का सम्बन्धी था, जिससे दुर्व्यवहार किया गया था और देश से निष्कासित कर दिया गया था
  • दिलावर खान, जिसे इब्राहिम लोदी ने अपमानित किया था, का पिता था
  • पंजाब प्रान्त का एक उच्चाधिकारी था जो अपनी जाति के प्रति इब्राहिम लोदी के व्यवहार से अत्यधिक असन्तुष्ट था

No comments:

Post a Comment