Pages

GK Questions For Competitive Exams - 294

30 अंश उत्तरी तथा दक्षिणी अक्षांशों से शून्य अंश अक्षांश की ओर साल भर लगातार बहने वाली हवाएँ कौन सी हवाएँ कहलाती हैं?
  • स्थानीय हवाएँ
  • मानसूनी हवाएँ
  • व्यापारिक हवाएँ
  • पछुआ हवाएँ
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ़ फंडामेंटल रिसर्च कहाँ स्थित है?
  • मुंबई
  • रांची
  • बेंगलुरु
  • हैदराबाद
16 अप्रैल 2002 को भारत की पहली जनशताब्दी एक्सप्रेस कहाँ से कहाँ के बीच चली थी?
  • हावड़ा से पटना
  • मुम्बई से मडगाँव
  • निजामुद्दीन से कोटा
  • हावड़ा से भुवनेश्वर
किस खिलजी शासक ने बाजार नियन्त्रण व्यवस्था लागू की और वस्तुओं का मूल्य निर्धारित किया तथा आवश्यक वस्तुओं को सस्ता किया?
  • जलालुद्दीन फिरोज खिलजी
  • अलाउद्दीन खिलजी
  • मुबारक शाह खिलजी
  • इनमें से कोई नहीं
भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद 'अल्पसंख्यकों के शिक्षा-संस्थानों की स्थापना तथा उनके प्रबंधन के अधिकार' से सम्बन्धित है?
  • 27वाँ अनुच्छेद
  • 28वाँ अनुच्छेद
  • 29वाँ अनुच्छेद
  • 30वाँ अनुच्छेद
निम्न में से कौन सा राज्य 36वें संशोधन द्वारा भारतीय संघ शामिल किया गया -
  • झारखंड
  • छत्तीसगढ़
  • सिक्किम
  • उत्तरांचल
निम्न में से कौन सा दर्रा भारत और म्यांमार को जोड़ता है?
  • तुजू दर्रा
  • नाथूला दर्रा
  • बोम-डिला दर्रा
  • माना दर्रा
'ग्राम प्रशासन की स्वायत्तता' किस दक्षिण भारतीय प्राचीन राजवंश के प्रशासन की विशेषता थी?
  • चालुक्य
  • चोल
  • पल्लव
  • राष्ट्रकूट
'द्रुम' शब्द का अर्थ है -
  • दुम
  • वृक्ष
  • दमनकारी
  • पुष्प
सदासुखलाल रचित 'सुखसागर' के अनुसार विष्णु पुराण में कितने श्लोक हैं?
  • नौ हजार
  • तेइस हजार
  • चौबीस हजार
  • पचपन हजार

No comments:

Post a Comment