Pages

GK Questions For Competitive Exams - 298

अपनी किस विजय के उपरान्त मेवाड़ के राणा कुम्भा ने विजय स्तम्भ की स्थापना की?
  • गुजरात
  • मारवाड़
  • मेवाड़
  • मालवा
निम्नलिखित पर विचार करें -

1. तुगलकाबाद किला
2. लोदी गार्डन
3. कुतुबमीनार
4. फतेहपुर सीकरी

उपरोक्त निर्माणों का सही कालानुक्रमिक क्रम है -
  • 3, 1, 4, 2
  • 3, 1, 2, 4
  • 1, 3, 2, 4
  • 1, 3, 4, 2
काव्याभिव्यक्ति के रूप में उर्दू का प्रयोग करने वाले प्रथम लेखक थे -
  • अमीर खुसरो
  • मिर्जा ग़ालिब
  • बहादुरशाह जफ़र
  • फ़ैज
अपनी शक्ति कोसमेकित करने के बाद बलबन ने भव्य उपाधि धारण की -
  • तूती-ए-हिन्द
  • कैसर-ए-हिन्द
  • जिल्ल-ए-इलाही
  • दीन-ए-इलाही
अलाउद्दीन खिलजी के निम्न सेनाध्यक्षों में से कौ तुगलक वंश का प्रथम सुल्तान बना?
  • गाजी मलिक
  • मलिक काफूर
  • जफर खां
  • उबेग खां
किस युद्ध में भारत में मुस्लिम शक्ति की स्थापना हुई?
  • पानीपत का प्रथम युद्ध
  • पानीपत का द्वितीय युद्ध
  • तराइन का प्रथम युद्ध
  • तराइन का द्वितीय युद्ध
मोहम्मद गोरी के किस दास ने बंगाल एवं बिहार पर विजय प्राप्त की?
  • कुतुबुद्दीन ऐबक
  • इल्तुमिश
  • बख्तियार खिलजी
  • याल्दूज
हिन्दी और फारसी दोनों ही भाषाओं का विद्वान था -
  • अकबर
  • तानसेन
  • अमीर खुसरो
  • बैरम खां
मोहम्मद गोरी को सबसे पहले किसने पराजित किया?
  • भीम द्वितीय
  • पृथ्वीराज चौहान
  • जयचन्द
  • पृथ्वीराज चौहान द्वितीय
दिल्ली का पहला मुस्लिम शासक कौन था?
  • कुतुबुद्दीन ऐबक
  • मोहम्मद गोरी
  • इल्तुमिश
  • महमूद गजनवी