Pages

GK Questions For Competitive Exams - 299

हवा है -
  • तत्व
  • यौगिक
  • मिश्रण
  • विलयन
निम्न में से कौन सा एक यौगिक है -
  • हीरा
  • कोयला
  • रेत
  • पीतल
दो या दो से अधिक पदार्थों को किसी भी अनुपात में मिलाया जाये, तो क्या बनेगा?
  • तत्व
  • यौगिक
  • मिश्रण
  • मिश्रधातु
बारूद है -
  • तत्व
  • यौगिक
  • मिश्रण
  • विलयन
जल एक यौगिक है, क्योंकि -
  • इसके घटक आसानी के साथ अलग हो सकते हैं
  • यह ठोस, द्रव और गैस तीनों ही अवस्थाओं में पाया जाता है
  • यह दो तत्वों के रासायनिक संयोग से बना है
  • यह हाइड्रोजन और ऑक्सीजन का मिश्रण है
ब्लीचिंग पाउडर है -
  • तत्व
  • यौगिक
  • मिश्रण
  • धातुमल
निम्न में से कौन सा धातु होते हुए भी विद्युत का कुचालक है?
  • कॉपर
  • निकेल
  • टिन
  • लेड
जिन तत्वों में धातु तथा अधातु दोनों ही के गुण पाये जाते हैं, वे कहलाते हैं -
  • उपधातु
  • मिश्रधातु
  • धातुमल
  • आदर्श धातु
उपधातु है/हैं -
  • एण्टीमनी
  • आर्सेनिक
  • बिस्मथ
  • उपरोक्त सभी
अधातु होते हुए भी धातुई चमक पायी जाती है -
  • आयोडीन में
  • ग्रेफाइट में
  • उपरोक्त दोनों में
  • उपरोक्त दोनों में से किसी में भी नहीं