Pages

GK Questions For Competitive Exams - 303

निम्न कथनों पर विचार कीजिए -

1. अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा भूमध्यवर्ती क्षेत्रों में आपेक्षिक आर्द्रता बहुत अथिक होती है
2. तापमान के कम होने से आपेक्षिक आर्द्रता बढ़ती है

इन कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?
  • केवल 1
  • केवल 2
  • 1 और 2
  • न तो 1, न ही 2
निम्न कारकों में से कौन सा एक जलवायु का निर्धारी कारक नहीं है?
  • अक्षान्तर
  • देशान्तर
  • स्थल-समुद्र वैषम्य
  • उच्चावच लक्षण
बलुआ पत्थर एक परतदार चट्टान है, क्योंकि यह -
  • मरुस्थल में बनती है
  • गरमी से बनती है
  • पानी के नीचे बनती है
  • पहाड़ के ऊपर बनती है
पृथ्वी पर अधिकांश सक्रिय ज्वालामुखी किस क्षेत्र से सम्बन्ध रखते हैं?
  • यूरोप
  • प्रशान्त महासागर
  • अफ्रीका
  • दक्षिण अफ्रीका
तिब्बत के पठार की समुद्र तल से औसत ऊँचाई है -
  • 2 कि.मी.
  • 3 कि.मी.
  • 4 कि.मी.
  • 5 कि.मी.
संगमरमर है -
  • अवसादी चट्टान
  • तलछटीन चट्टान
  • कायान्तरित चट्टान
  • आग्नेय चट्टान
भू-परत के किसी भाग के अवतलन के फलस्वरूप बनने वाली घाटी जिसकी भ्रंश रेखाओं के साथ सीधे ढाल वाली समान्तर दीवारें होती हैं, कहलाती हैं -
  • निलम्बी घाटी
  • गॉर्ज
  • कनियन
  • रिफ्ट घाटी
V की घाटी का निर्माण किसके द्वारा होता है?
  • युवा नदी
  • प्रौढ़ा नदी
  • वृद्धा नदी
  • इन सभी के द्वारा
मिट्टी निर्माणकारी पदार्थों का प्रमुख स्रोत है -
  • कायानतरित चट्टानें
  • परतदार चट्टानें
  • आग्नेय चट्टानें
  • जैविक कार्य
अतीतकाल में मात्र एक महाद्वीप पैंजिया था, इस विचार के जनक थे -
  • वेगनर
  • मार्शल
  • डार्विन
  • टॉलमी