Pages

GK Questions For Competitive Exams - 308

हम्पी निम्न में से किस नदी के उत्तरी तट पर स्थित है?
  • गोदावरी
  • कावेरी
  • कृष्णा
  • तुंगभद्रा
बहमनी राज की स्थापना की थी -
  • अलाउद्दीन हसन ने
  • अली आदिल शाह ने
  • हुसैन निजाम शाह ने
  • मुजाहिद शाह ने
निम्न कौन सा क्षेत्र विजयनगर के शासकों और बहमनी के सुल्तानों के मध्य विवाद का विषय नहीं था?
  • कृष्णा गोदावरी डेल्टा
  • मराठवाड़ा देश
  • तुंगभद्रा दोआब
  • वारंगल
किसने बीजापुर में स्थित 'गोल गुम्बज' का निर्माण किया जो विश्व का दूसरा बड़ा गुम्बज है और जो अपने मरमरश्रावी गैलरी के लिए प्रसिद्ध है?
  • इस्माइल आदिल शाह
  • मोहम्मद आदिल शाह
  • युसुफ आदिल शाह
  • महमूद गवन
निम्न में से विजयनगर राज्य का प्रथम राजवंश कौन सा था?
  • होयसल
  • संगमा
  • सालुवा
  • तुलुवा
दिल्ली के निम्न सुल्तानों में से किसने तिमुरी शासक मिर्जा शाहरुख के आधिराज्य में आना स्वीकार किया?
  • फिरोज तुगलक
  • महमूद तुगलक
  • खिज्र खान सैयद
  • सिकन्दर लोदी
अलाउद्दीन खिलजी ने सैनिकों को वेतन के रूप में भूमि प्रदान करने की प्रथा को बंद कर दी। निम्न में से किस सुल्तान ने इस प्रथा को फिर शुरू किया?
  • ग्यासुद्दीन तुगलक
  • मोहम्मद तुगलक
  • सिन्दर लोदी
  • इनमें से कोई नहीं
दिल्ली सल्तनत के किस पहले सुल्तान ने कृषकों के साथ, उनके द्वारा दिये जाने वाले भू-राजस्व के रूप में दी जाने वाली वास्तविक राशि को ज्ञात करने के लिए, प्रत्यक्ष सम्बन्ध स्थापित किया?
  • गयासुद्दीन बलबन
  • मोहम्मद-बिन-तुगलक
  • अलाउद्दीन खिलजी
  • सिकन्दर लोदी
निम्न में से किस इतिहासकार को सुल्तान मोहम्मद-बिन-तुगलक द्वारा दिल्ली का काजी नियुक्त किया गया?
  • इब्नेबतूता
  • जिया-उद्-दीन बरनी
  • शम्स-ए-सिराज अफीफ
  • इनमें से कोई नहीं
निम्न में से कौन गुलरुखी के उपनाम से कविताएँ लिखा करता था?
  • अलाउद्दीन खिलजी
  • दाराशिकोह
  • इब्राहिम लोदी
  • सिकन्दर लोदी