Pages

GK Questions For Competitive Exams - 321

निम्न करों में से किसका स्थान VAT ने ले लिया?
  • प्रवेश कर
  • पर्यावरण कर
  • विक्रय तथा क्रय कर
  • उपरोक्त सभी
भारत में अब तक कितनी बार वित्तीय आपात स्थिति की घोषणा हो चुकी है?
  • एक बार
  • दो बार
  • तीन बार
  • एक भी बार नहीं
मलेरिया की दवा कुनैन प्राप्त होती है, सिनकोना के -
  • फूल से
  • फल से
  • छाल से
  • तना से
इस्पात नगरी जमशेदपुर किस नदी के तट पर है?
  • स्वर्णरेखा
  • नर्मदा
  • महानदी
  • ताप्ती
राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान (National Rural Development Institute) कहाँ स्थित है?
  • हैदराबाद में
  • नई दिल्ली में
  • लखनऊ में
  • बेंगलोर में
पिज्जा को अधिक स्वादिष्ट बनाने के लिए होटलों में किस रसायन का प्रयोग किया जाता है?
  • सोडियम साइट्रेट
  • सोडियम एसीटेट
  • सोडियम बेन्जोएट
  • मोनोसोडियम ग्लूटामेट
1355 मीटर संसार का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म है -
  • खड़गपुर
  • गोरखपुर
  • मुगलसराय
  • सिकन्दराबाद
20 मई 1498 के दिन वास्को डि गामा ने पहली बार भारत की धरती पर कदम रखा -
  • गोवा में
  • कोजीकोड में
  • बम्बई में
  • कोच्चि में
मैथिलीशरण गुप्त रचित 'चारु चन्द्र की चंचल किरणें खेल रही हैं जल-थल में' पंक्ति में 'चारु' शब्द का अर्थ क्या है?
  • चमकीला
  • शीतल
  • सुन्दर
  • पूर्ण
चतुर्भुज के नाम से जाने जाते हैं -
  • राम
  • विष्णु
  • कृष्ण
  • गणेश