Pages

GK Questions For Competitive Exams - 325

'परियोजना एरो' का सम्बन्ध निम्न में से किसके आधुनिकीकरण से है?
  • डाकघर
  • दूरदर्शन
  • रेलवे
  • बैंक
निम्न में से कौन कभी भी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से सम्बद्ध नहीं रहे?
  • खान अब्दुल गफ्फार खान
  • हकीम अजमल खां
  • सर सैयद अहमद खां
  • फिरोजशाह मेहता
पाल वंश के किस राजा ने विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना की थी?
  • महि पाल
  • गोविन्द पाल
  • धर्म पाल
  • देव पाल
निम्न में से किस स्थाल से भारत की अन्तरिक्ष एजेन्सी 'इसरो' रॉकेट का प्रक्षेपण करती है?
  • ट्राम्बे
  • विशाखापटनम
  • मुम्बई
  • श्रीहरिकोटा
जनसंख्या विस्फोट की स्थिति में निम्न में से क्या होता है?
  • जन्म दर घटती है
  • मृत्य दर घटती है
  • जन्म दर तथा मृत्यु दर का अन्तर घट जाता है
  • जन्म दर तथा मृत्यु दर का अन्तर बढ़ जाता है
शिपकी ला दर्रा स्थित है -
  • सिक्किम में
  • हिमाचल प्रदेश में
  • उत्तराखंड में
  • अरुणाचल प्रदेश में
झूलन गोस्वामी का सम्बन्ध है -
  • हॉकी से
  • तीरन्दाजी से
  • क्रिकेट से
  • बैडमिंटन से
अम्लराज मिश्रण होता है -
  • तीन भाग हाइड्रोक्लोरिक एसिड और एक भाग नाइट्रिक एसिड का
  • एक भाग सल्फ्युरि एसिड और एक भाग नाइट्रिक एसिड का
  • एक भाग हाइड्रोक्लोरिक एसिड और एक भाग नाइट्रिक एसिड का
  • एक भाग नाइट्रिक एसिड और एक भाग एसिटिक एसिड का
'प्राची' शब्द पर्यायवाची है -
  • प्राचीन का
  • प्रज्ञा का
  • पूर्व का
  • प्रकृति का
पद्मनाभ नाम है -
  • शिव का
  • विष्णु का
  • ब्रह्मा का
  • इनमें से किसी का भी नहीं