Pages

GK Questions For Competitive Exams - 326

ऋग्वेद के प्रमुख देवता कौन हैं?
  • इन्द्र
  • अग्नि
  • सोम
  • वृहस्पति
'रूपवाहिनी' किस एशियाई देश का राष्ट्रीय चैनल है?
  • नेपाल
  • भूटान
  • श्रीलंका
  • म्यांमार
नासिक में किस नदी के तट पर कुम्भ मेला का आयोजन होता है?
  • गंगा
  • गोदावरी
  • छिप्रा
  • कृष्णा
महाभाष्य के रचयिता कौन हैं?
  • कात्यायान
  • पतंजलि
  • वाकृपति
  • भास
रमन मैगसेसे पुरस्कार, जिसे कि प्राय: एशिया का नोबेल पुरस्कार भी कहा जाता है, किस देश के भूतपूर्व राष्ट्रपति रमन मैगसेसे की याद में दिया जाता है?
  • मलेशिया
  • सिंगापुर
  • इण्डोनेशिया
  • फिलिपीन्स
ऑस्टियोमैलेसिया क्या है?
  • आँखों का एक रोग
  • विटामिन सी की कमी के कारण उत्पन्न एक रोग
  • हड्डियों के मुलायम होने का रोग
  • एक अफ्रीकी देश
सिन्धु घाटी के लोग निम्न में से किस धातु से अपरिचित थे?
  • ताँबा
  • लोहा
  • काँसा
  • टिन
"बुरी मुद्रा (bad currency/money) अच्छी मुद्रा (good currency/money) को चलन (circulation) से बाहर कर देती हें" - यह कौन सा नियम कहलाता है?
  • ग्रेशम का नियम (Gresham's Law)
  • मांग और पूर्ति का नियम (Law of demand and supply)
  • सम-सीमान्त उपयोगिता नियम (Law of Equi-marginal Utility)
  • श्रम विभाजन का नियम (Division of labour)
निम्न में से कौन सा शब्द सूर्य का पर्यायवाची है?
  • मार्तण्ड
  • तेज
  • भास्कर
  • प्रकाश
त्रिपुरारि नाम है -
  • विष्णु का
  • शिव का
  • ब्रह्मा का
  • इन्द्र का