Pages

GK Questions For Competitive Exams - 279

निम्न में से किस समिति की सिफारिश पर मौलिक कर्तव्यों को संविधान में सम्मिलित किया गया?
  • स्वर्ण सिंह समिति
  • सरकारिया समिति
  • राजमन्नार समिति
  • संविधान समीक्षा समिति
किस संविधान संशोधन के द्वारा मौलिक कर्तव्यों को संविधान में शामिल किया गया था?
  • 42 वाँ
  • 43 वाँ
  • 44 वाँ
  • 45 वाँ
किस धारा के अन्तर्गत लोगों को सम्पत्ति का अधिकार प्राप्त है?
  • 31A
  • 300A
  • 301A 
  • 301B
भारत में मताधिकार और निर्वाचित होने का अधिकार है -
  • मौलिक अधिकार
  • विधिक अधिकार
  • संवैधानिक अधिकार
  • नैसर्गिक अधिकार
निम्न में से किस एक स्वतन्त्रता के अधिकार को भारतीय संविधान द्वारा गारन्टी नहीं दी गई है?
  • पूरे देश में इच्छानुसार घूमने-फिरने की स्वतन्त्रता
  • शान्तिपूर्वक बिना शस्त्रों के एकत्रित होने की स्वतन्त्रता
  • किसी व्यापार या व्यवस्था के करने की स्वतन्त्रता
  • सम्पत्ति रखने, खरीदने और बेचने की स्वतन्त्रता
भारत के संविधान में अस्पृश्यता को समाप्त किया गया -
  • अनुच्छेद 17 द्वारा
  • अनुच्छेद 16 द्वारा
  • अनुच्छेद 15 द्वारा
  • अनुच्छेद 14 द्वारा
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 20 की धारा 2 के अन्तर्गत् 'दोहरे दण्ड' से तात्पर्य है कि कोई व्यक्ति -
  • विभागीय कार्यवाही में दण्डित होने पर उसी अपराध के लिए उसके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही नहीं की जा सकती।
  • न्यायालय में दोष सिद्ध होने पर उसी अपराध के लिए विभागीय कार्यवाही द्वारा दण्डित नहीं किया जा सकता।
  • एक ही अपराध के लिए एक बार से अधिक न्यायिक कार्यवाही और दण्ड का भागी नहीं बनाया जा सकता।
  • किसी आदेश की अवज्ञा के लिए दीवानी न्यायालयों में फौजदारी कार्यवाही के अन्तर्गत कार्यवाही नहीं की जा सकती।
भारत के संविधान के 30वाँ अनुच्छेद का सम्बन्धित है -
  • अंतःकरण की स्वतन्त्रता से
  • अल्पसंख्यकों के शिक्षा-संस्थानों की स्थापना तथा उनके प्रबंधन के अधिकार से
  • धर्म प्रचार के अधिकार से
  • बहुसंख्यक समुदाय के सांस्कृतिक तथा शिक्षा सम्बन्धी अधिकार से
भारत के संविधान में रिट जारी करने का अधिकार है -
  •  अधीनस्थ न्यायालयों को
  • उच्च न्यायालय को
  • सर्वोच्च न्यायालय को
  • सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय को
निम्न में से कौन सा मूल अधिकार भारतीय नागरिकों को तो दिया गया है किन्तु भारत में रहने वाले विदेशियों को नहीं -
  • जीवन और स्वतन्त्रता का अधिकार
  • धार्मिक स्वतन्त्रता का अधिकार
  • वाक् स्वातन्त्र्य (अनुच्छेद 19) और अभिव्यक्ति स्वातन्त्र्य
  • विधि का समक्ष समता और विधि का समान संरक्षण

No comments:

Post a Comment