Pages

GK Questions For Competitive Exams - 280

कुतुबुद्दीन ऐबक की मृत्यु कैसे हुई थी?
  • एक महत्वाकांक्षी सरदार ने छुरा मारकर उसकी हत्या कर दी थी
  • गजनी के शासक ताजुद्दीन इल्दीज के साथ युद्ध में वह मारा गया था
  • चौगान खेलते समय घोड़े से गिरने के कारण
  • बुन्देलखंड के किले कलिंजर को घेरा डालते समय चोट लग जाने से
रजिया सुल्तान गुलाम वंश के किस सुल्तान की पुत्री थी?
  • कुतुबुद्दीन ऐबक
  • इल्तुमिश
  • बहराम शाह
  • मसूद शाह
रजिया सुल्तान की असफलता का प्रमुख कारण क्या था?
  • कमजोर प्रशासन
  • कमजोर आर्थिक स्थिति
  • अमीरों का कुचक्र
  • न्याय व्यवस्था का अभाव
निम्न में से कौन 'दरवेश राजा' के नाम से प्रसिद्ध था?
  • नसीरुद्दीन शाह*
  • बलबन
  • इल्तुमिश
  • मसूद शाह
बलबन के दरबार की प्रमुख विशेषता कौन सी थी?
  • वैभव और तड़क-भड़क
  • नीच अमीरों से मिलना
  • हँसने पर प्रतिबन्ध
  • कठोर अनुशासन
बलबन की निरंकुशता का मुख्य आधार क्या था?
  • न्याय विभाग
  • जागीरदारी प्रथा
  • शक्तिशाली सेना
  • तुर्क पदाधिकारियों की नियुक्ति
बलबन के समकालीन सुप्रसिद्ध कवि थे -
  • अबुल फजल
  • फिरदौसी
  • अलबरूनी
  • अमीर खुसरो
अपने चाचा श्वसुर ग्यासुद्दीन की हत्या कर गद्दी पर बैठने वाले अलाउद्दीन खिलजी था -
  • अत्यधिक महत्वाकांक्षी
  • कुशल योद्धा
  • क्रूर और कठोर प्रवृत्ति का
  • उपरोक्त सभी
अलाउद्दीन खिलजी ने -
  • प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त किया
  • मंगोलों का आक्रमण रोकने के लिए विशाल सेना का गठन किया
  • बाजार नियन्त्रण व्यवस्था लागू की और वस्तुओं का मूल्य निर्धारित किया तथा आवश्यक वस्तुओं को सस्ता किया
  • उपरोक्त सभी कार्य किये
अमीर खुसरो किस शासक का दरबारी कवि था?
  • मोहम्मद बिन तुकलक
  • अलाउद्दीन खिलजी
  • शेरशाह सूरी
  • हुमायूं

No comments:

Post a Comment