Pages

GK Questions For Competitive Exams - 285

निम्न में से किस नगर के भारतीयों ने 1857 के स्वतन्त्रता संग्राम में हिस्सा नहीं लिया -
  • कानपुर
  • लखनऊ
  • मेरठ
  • मद्रास
सन् 1722 में अवध राज्य की स्थापना की थी -
  • सिराजुद्दौला ने
  • अहमद शाह अब्दाली ने
  • सादत खां ने
  • इब्राहिम लोदी ने
वीर सावरकर विमान तल कहाँ स्थित है?
  • नागपुर
  • पोर्ट ब्लेयर
  • नासिक
  • पुणे
भारत की पहली राजधानी एक्सप्रेस चली थी -
  • दिल्ली से हावड़ा तक
  • दिल्ली से भोपाल तक
  • दिल्ली से पटना तक
  • दिल्ली से कोलकाता तक
टॉरनेडो चलते हैं -
  • संयुक्त राज्य अमेरिका के मिसीसिपी घाटी क्षेत्र में
  • कैरेबियन सागर और मेक्सिको की खाड़ी में
  • ऑस्ट्रेलिया में
  • चीन सागर में
वृक्षों के समूह को क्या कहा जाता है?
  • क्लम्प
  • क्लच
  • क्लस्टर
  • ट्रै सेट
निम्न में से किन्हें पाकिस्तान के प्रथम प्रधानमंत्री बनने का श्रेय प्राप्त है -
  • मोहम्मद अली जिन्ना
  • लियाकत अली खां
  • भुट्टो
  • मुजीबुर्रहमान
कथा सम्राट प्रेमचंद की कहानी 'शतरंज के खिलाड़ी' का सम्बन्ध किस नगर से है?
  • वाराणसी
  • आगरा
  • लखनऊ
  • दिल्ली
निम्न में से कौन सी वर्तनी अशुद्ध है -
  • व्यक्त
  • न्यायलय
  • विशिष्ट
  • व्याप्त
रामायण के किस काण्ड में विभीषण रावण का साथ छोड़कर राम से मिल जाते हैं?
  • अरण्यकाण्ड
  • किष्किन्धाकाण्ड
  • सुन्दरकाण्ड
  • लंकाकाण्ड

No comments:

Post a Comment