एक टीवी सेट को चलाने के लिए निम्न में से किस एक को टीवी रिमोट नियन्त्रण इकाई द्वारा प्रयोग किया जाता है?
- प्रकाश तरंगें
- ध्वनि तरंगें
- सूक्ष्म तरंगें
- रेडियो तरंगें
100 डेसिबल का रव (noise) का स्तर संगत होगा -
- सुनाई भर देने वाली आवाज से
- सामान्य वार्तालाप से
- शोर-शराबे वाली गली की आवाज से
- यंत्र कारखाने के शोर से
'ब्लेक होल' (Black Hole) अन्तरिक्ष में एक पिंड है जो किसी प्रकार के विकिरण (radiations) को बाहर नहीं आने देता। इस गुण का कारण है इसका -
- बहुत छोटा आकार
- बहुत बड़ा आकार
- बहुत उच्च घनत्व
- बहुत अल्प घनत्व
एक कम्प्यूटर की स्मृति सामान्य तौर से किलोबाइट अथवा मेगाबाइट के रूप में व्यक्त की जाती है। एक बाइट होता है -
- आठ बाइनरी अंकों का
- आठ दशमलव अंकों का
- दो बाइनरी अंकों का
- दो दशमलव अंकों का
मोटर कार बैटरी के सम्बन्ध में निम्न कथनों में कौन से सत्य हैं -
1. वोल्टता सामान्यतः 12V होती है
2. प्रयुक्त विद्युत अपघट्य हाइड्रोक्लोरिक अम्ल होता है
3. इलेक्ट्रोड सीसा और ताम्र होते हैं
4. धारिता को एम्पियर घंटा में व्यक करते हैँ
1. वोल्टता सामान्यतः 12V होती है
2. प्रयुक्त विद्युत अपघट्य हाइड्रोक्लोरिक अम्ल होता है
3. इलेक्ट्रोड सीसा और ताम्र होते हैं
4. धारिता को एम्पियर घंटा में व्यक करते हैँ
- 1 और 2
- 2 और 3
- 3 और 4
- 1 और 4
निम्न कथनों पर विचार कीजिए -
1. यदि कोई व्यक्ति पानी भरी बाल्टी में पड़े एक सिक्के को देखता है तो उसे सिक्का अपने वास्तविक स्थल से अपेक्षाकृत निकट लगेगा।
2. यदि जल के अन्दर से कोई व्यक्ति जल तल से ऊपर एक सिक्के को देखता है तो सिक्का अपने वास्तविक स्थल से अपेक्षाकृत अधिक ऊँचाई पर लगेगा।
उपरोक्त कथनों में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. यदि कोई व्यक्ति पानी भरी बाल्टी में पड़े एक सिक्के को देखता है तो उसे सिक्का अपने वास्तविक स्थल से अपेक्षाकृत निकट लगेगा।
2. यदि जल के अन्दर से कोई व्यक्ति जल तल से ऊपर एक सिक्के को देखता है तो सिक्का अपने वास्तविक स्थल से अपेक्षाकृत अधिक ऊँचाई पर लगेगा।
उपरोक्त कथनों में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
- 1 और 2
- केवल 1
- केवल 2
- न तो 1, न ही 2
पेट अथवा शरीर के अन्य आन्तरिक अंगों के अन्वेक्षण के लिए प्रयुक्त तकनीक, एण्डोस्कोपी, आधारित है -
- पूर्ण आन्तरिक परावर्तन परिघटना पर
- व्यतिकरण परिघटना पर
- विवर्तन परिघटना पर
- ध्रुवण परिघटना पर
क्रायोजेनिक्स का अनुप्रयोग होता है -
- अन्तरिक्ष यात्रा, शल्यकर्म एवं चुम्बकीय प्रोत्थापन में
- अन्तरिक्ष यात्रा, चुम्बकीय प्रोत्थापन एवं दूरमिति में
- शल्यकर्म, चुम्बकीय प्रोत्थापन एवं दूरमिति में
- अन्तरिक्ष यात्रा, शल्यकर्म एवं दूरमिति में
वाशिंग मशीन का कार्य सिद्धान्त है -
- अपकेन्द्रन
- अपोहन
- उत्क्रम परासरण
- विसरण
द्रव बूंद की संकुचित होकर न्यूनतम क्षेत्र घेरने की प्रवृत्ति का कारण होता है -
- पृष्ठ तनाव
- श्यानता
- घनत्व
- वाष्प दाब
No comments:
Post a Comment