Pages

GK Questions For Competitive Exams - 331

निम्न में से किस भक्ति सन्त ने अपने सन्देश के प्रचार के लिए सबसे पहले हिन्दी का प्रयोग किया?
  • दादू
  • कबीर
  • रामानन्द
  • तुलसीदास
प्रथम शंकराचार्य बनने वाले आदिशंकर का जन्म किस राज्य में हुआ था?
  • काश्मीर
  • केरल
  • पश्चिम बंगाल
  • आन्ध्र प्रदेश
चैतन्य महाप्रभु किस सम्प्रदाय से सम्बद्ध हैं?
  • वैष्णव
  • शैव
  • शाक्त
  • सूफी
भारत में चिश्तिया सूफी मत को स्थापित किया -
  • ख़्वाजा बदरुद्दीन ने
  • ख़्वाजा मुईनुद्दीन ने
  • शेख अहमद सरहिन्दी ने
  • शेख बहाउद्दीन जकरिया ने
कबीर के गुरु थे -
  • नामदेव
  • रामानुज
  • वल्लभाचार्य
  • रामानन्द
इस्लाम के सिद्धान्त में निम्न में से कौन सा एक तत्व नहीं है -
  • सृष्टि का एकमात्र देवता अल्लाह है
  • अवतारवाद, मूर्तिपूजा तथा जाति-व्यवस्था का विरोध
  • अच्छे तथा बुरे कार्यों के आधार पर स्वर्ग और नरक का निर्धारण
  • कर्मवाद एवं पुनर्जन्म के सिद्धान्त को स्वीकृति
निम्न सन्तों में से किसके अनुयायी उन्हें विष्णु का अवतार मानते थे?
  • रामानुज
  • रामानन्द
  • चैतन्य महाप्रभु
  • वल्लभाचार्य
निम्न में से कौन भक्ति आन्दोलन के प्रवक्ता नहीं थे?
  • तुलसीदास
  • रामानन्द
  • शंकराचार्य
  • चैतन्य महाप्रभु
ईश्वर से सानिध्य स्थापित करने के लिए किस भक्ति सन्त ने कीर्तन (नृत्य एवं गान) को माध्यम के रूप में अपनाया?
  • चण्डीदास
  • ज्ञानदेव
  • चैतन्य महाप्रभु
  • शंकराचार्य
'सूफी' शब्द की उत्पत्ति हुई -
  • एक प्रकार की कविता से
  • एक प्रकार के वस्त्र से
  • एक भाषा से
  • एक स्थान के नाम से