Pages

GK Questions For Competitive Exams - 332

पत्रकार के कर्तव्य का निर्वहन करते हुए जेल जाने वाला प्रथम भारतीय कौन था?
  • बालगंगाधर तिलक
  • दादाभाई नौरोजी
  • सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
  • मोतीलाल घोष
सुभाषचन्द्र बोस के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष पद से त्यागपत्र पर उनके स्थान किन्हें अध्यक्ष बनाया गया?
  • मौलाना अबुल कलाम आजाद
  • पट्टाभि सीतारमैया
  • राजेन्द्र प्रसाद
  • सरदार वल्लभ भाई पटेल
ग्लोब पर दो स्थानों के बीच न्यूनतम दूरी होती है -
  • 450 उत्तरी अक्षांश पर
  • 450 दक्षिणी अक्षांश पर
  • प्रधान देशान्तर पर
  • अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा पर
निम्न में से कौन स्थायी निवास नहीं करते?
  • भूटिया
  • भुक्सा
  • जौनसारी
  • थारू
देवस्थल प्रसिद्ध है क्योंकि यहाँ -
  • प्राचीन सभ्यता के अवशेष चिह्न पाये गये हैं
  • यहाँ एशिया की सबसे बड़ी दूरबीन स्थापित है
  • जड़ी-बूटी का विशाल उद्यान है
  • एक प्राचीन तीर्थ-मन्दिर है
'डायमण्ड हार्बर' और 'साल्ट लेक सिटी' स्थित हैं -
  • फ्लोरिडा में
  • हांग कांग में
  • कैलिफोर्निया में
  • कोलकाता में
तारों के कारण घटित आकाशीय परिघटना है -
  • ओजोन छिद्र
  • धूमकेतु
  • कृष्ण छिद्र
  • इन्द्रधनुष
गाय और भैंस के थनों में दूध उतारने के लिए किस हार्मोन की सुई लगाई जाती है?
  • इन्टरफेरॉन
  • ऑक्सीटोसिन
  • सोमैटोट्रोपिन
  • इन्सुलिन
'तिमिर' का विलोम है -
  • आलोक
  • किरण
  • रंगहीन
  • रंगीन
महर्षि भृगु की पत्नी का नाम था -
  • अरुन्धती
  • पुलोमा
  • दिति
  • अनुसूया