Pages

GK Questions For Competitive Exams - 337

निम्न में से कौन सी चीज मुख्यतः एलपीजी (तरलीकृत पेट्रोलियम गैस) में विद्यमान होती है?
  • मिथेन
  • एथेन
  • प्रोपेन
  • ब्यूटेन
एप्सम लवण का प्रयोग कहाँ होता है?
  • सारक (शोधक) में
  • जल को मृदु बनाने में
  • कागज उद्योग में
  • टूथ पेस्ट बनाने में
घरेलू रेफ्रिजरेटर में सामान्यतः कौन सा प्रशीतक प्रयोग में लाया जाता है?
  • निआन
  • अमोनिया
  • नाइट्रोजन
  • प्रेआन
धूप के चश्मे के लिए किस काँच का प्रयोग किया जाता है?
  • पाइरेक्स
  • फ्लिंट
  • क्रुक्स
  • क्रिस्टल
चूना पत्थर का रासायनिक नाम है -
  • कैल्सियम कार्बोनेट
  • मैग्नेशियम क्लोराइड
  • सोडयम क्लोराइड
  • सोडियम सल्फाइड
नीला थोथा क्या है?
  • कॉपर सल्फेट
  • कैल्सियम सल्फेट
  • आयरन सल्फेट
  • सोडियम सल्फेट
गुरुजल क्या है?
  • हाइड्रोजन + ऑक्सीजन
  • हाइड्रोजन + हैवी ऑक्सीजन
  • हाइड्रोजन + नवजात ऑक्सीजन
  • हैवी हाइड्रोजन + हैवी ऑक्सीजन
'मिल्क ऑफ मैग्नेशिया' क्या होता है?
  • मैग्नीशियम कार्बोनेट
  • सोडियम बाइकार्बोनेट
  • कैल्सियम हाइड्रोक्साइड
  • मैग्नीशियम हाइड्रोक्साइड
अम्ल अथवा क्षार के परीक्षण के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?
  • लिटमस पेपर
  • कोबाल्ट पेपर
  • अमोनिया पेपर
  • उपरोक्त में से कोई नहीं
पैराफिन किसका उपोत्पाद है?
  • पेट्रोलियम परिशोधन का
  • कृषिक अपशिष्टों के संसाधन का
  • मधुमक्खी पालन में लगे कुटीर उद्योग का
  • चमड़ा उद्योग का