Pages

GK Questions For Competitive Exams - 338

'शून्य काल' में -
  • विपक्षी दल के प्रस्तावों को स्वीकार किया जाता है
  • अत्यधिक महत्व के मामले उठाये जाते हैं
  • बहस होती है
  • कोई भी सरकारी कार्य नहीं होता
प्रशान्त और अटलांटिक महासागर को जोड़ने वाली नहर है -
  • स्वेज
  • पनामा
  • कील
  • इनमें से कोई नहीं
किसका कथन है कि 'जहाँ कानून नहीं, वहाँ स्वतन्त्रता नहीं'?
  • रूसो
  • लॉक
  • मैकाइवर
  • ग्रीन
ब्लड प्रेसर मापा जाता है -
  • हाइग्रोमीटर से
  • क्रोनोमीटर से
  • स्फाइगनोमैनोमीटर से
  • थर्मामीटर से
दक्षिण भारत के प्रति अलाउद्दीन की नीति थी -
  • इस्लाम का प्रचार
  • धन लूटना
  • साम्राज्य विस्तार
  • सीमाओं की सुरक्षा
'भूमि के क्षेत्र तथा उस पर निवास करने वाली जनसंखया का अनुपात' कहलाता है -
  • जनसंख्या का घनत्व
  • आर्थिक घनत्व
  • वास्तविक जनसंख्या का घनत्व
  • अधिवासीय घनत्व
टाइटन, जो कि एकमात्र वायुमण्डल वाला चन्द्रमा है, किस ग्रह का उपग्रह है?
  • शुक्र
  • शनि
  • मंगल
  • वृहस्पति
पानीपत का द्वितीय युद्ध लड़ा गया था -
  • सन् 1512 में
  • सन् 1556 में
  • सन् 1761 में
  • सन् 1763 में
निम्न में से कौन सा शब्द कमल का पर्यायवाची नहीं है?
  • सरोज
  • राजीव
  • कुमुद
  • कंज
श्रीराम के साथ युद्ध करने की इच्छा व्यक्त की थी -
  • सुग्रीव ने
  • अंगद ने
  • जाम्बवन्त ने
  • हनुमान ने